मुख्यमंत्री चौहान 5 अप्रैल को नगर में स्वयं जाकर करेंगे लोगों से मास्क लगाने की अपील
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को सायंकाल भोपाल नगर में विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वयं जनता से मास्क लगाने व कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों का पालन करने की अपील करेंगे। कोरोना केविरूद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री चौहान सायं 6 बजे बरखेड़ा क्षेत्र से खुले वाहन में निकलेंगे तथा जनता से अपील करते हुए महाराणा प्रताप नगर, 10 नंबर, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, बुधवारा, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट आदि क्षेत्रों से होते हुए बैरागढ़ पहुँचेंगे। इस दौरान वे सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से वैक्सीन लगवाने आदि के संबंध में अपील करेंगे।
0 comments:
Post a Comment