भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा नवाचार करते हुए एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य मेजबान के रूप में आमंत्रित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्रालय की महिला शासकीय सेवक अवर सचिव श्रीमती शालिनी भारस्करे, अनुभाग अधिकारी श्रीमती सीमा कुंभारे, श्रीमती नेहा ताम्हणे, सहायक अनुभाग अधिकारी श्रीमती सरोज डोंगरे और चतुर्थ श्रेणी कर्मी श्रीमती मेवाबाई शामिल थीं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने संघ द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य सतर्कता केन्द्र के लिये एक्सरसाइज किट देने की घोषणा की। उन्होंने मानव जीवन में नारी की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि उन्हें प्रतिवर्ष 75 हजार बहनें राखी बाँधती हैं। कार्यक्रम में मंत्री सारंग और मुख्यमंत्री के सलाहकार शिव चौबे ने कन्या-पूजन भी किया।
कार्यक्रम में महिला क्विज एवं गेम्स भी हुए। क्विज में सही उत्तर देने वाली महिला कर्मियों को स्पॉट पुरस्कार भी दिये गये। महिला मुख्य अतिथियों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना का संगीतमय गायन भी हुआ।
संघ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर नायक ने संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सोनी द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment