भोपाल : जिला रोजगार अधिकारी भोपाल के.एस.मालवीय ने जानकारी दी है कि जिला रोजगार कार्यालय भोपाल के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन 22 मार्च 2021 सोमवार को प्रात: 10:00 बजे से मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा भोपाल में किया जाएगा ।
मालवीय ने बताया कि रोजगार मेले में पी.एन.बी मेटलाइफ प्रा.लि., मैग्नम बीपीओ प्रा.लि. भोपाल, नवकिसान बायो प्लांटेक भोपाल, मर्सस वैष्णव इंडस्ट्रीज, बी.एबल प्रा. लि.,,जोमेटो, वेलस्पून इंडिया लिमिटेड, एल आई सी भोपाल, आई.सी.आई.सी.आई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, जीवन मोटर्स प्रा. लि., गोविन्दा न्यूट्रिशियन, जय के बायो एग्रीटेक, आदित्य इवेंट, डॉन इन्जीनियर प्रा. लि., ग्रोफास्ट आरगिन डायमंड प्रा. लि., तराशना फाइनेंशियल सर्विसेस सहित विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी । इन कंपनियों में मशीन आपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हैल्पर, डिलेवरी बाय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, सेल्स एक्जीक्यूटीव,कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, बीमा सलाहकार, आदि पदों के लिए रोजगार मेले में भाग लिया जा सकता है ।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए योग्यता -कक्षा 10 वी से बारहवी, स्नातक , बी.काम , बी.एस.सी., आई.टी.आई, डिप्लोमा, एमबीए और आयु 18 से 40 वर्ष के बीच विभिन्न पदों हेतु अलग - अलग कंपनियों के नियमानुसार आयु सीमा निर्धारित है । वेतनमान 5000 से 15000 तक होगा । रोजगार मेले में महिला एवं पुरुष आवेदक भाग ले सकते हैं । उक्त जॉब फेयर में आने के इच्छुक 22 मार्च 2021 सोमवार सुबह 10:00 बजे अपने समस्त मूलप्रमाण पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित मॉडल आई.टी.आई गोविन्दपुरा भोपाल में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं । उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी आवेदक को स्वयं ही प्राप्त करना होगी । इस हेतु आवेदक को कोई मार्ग व्यय नही दिया जायेगा । मेले में उपस्थित होने वाले सभी आवेदकों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होगा एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा । बिना मास्क के मेला स्थल पर प्रवेश नही दिया जायेगा ।
0 comments:
Post a Comment