नई दिल्ली : भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अहमदाबाद में खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी इयोन मॉर्गन के हाथों में होगी। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है वहीं जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने भी टीम में जगह बनाई है। 12 मार्च से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी।
गुरुवार 11 फरवरी को इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। टीम में श्रीलंका सीरीज के दौरान आराम दिए गए बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। विकेटकीपर जोस बटलर भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस लौट गए थे जबकि जॉनी बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट में आराम दिया गया था। सैम कुर्रन को भी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद आराम दिया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया, भारत के लिए दौरा करने वाली टीम शुक्रवार 26 फरवरी को रवाना होगी। हम अहमदाबाद में 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचों टी20 मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 14, 16, 18 और 20 मार्च को आखिरी मैच खेला जाना है। यह सारे मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगेइयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम विलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मलान, आदिल रशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रेईस टॉप्ले, मार्क वुड
0 comments:
Post a Comment