भोपाल : प्रदेश में अब तक 886 कौवों और नौ बगुलों की मौत हो चुकी है। ये मौतें भोपाल सहित 22 जिलों में हुई हैं। इनमें से नौ जिलों में मृत मिले कौवों और बगुलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इस तरह 13 जिलों में मृत पाए गए कौवों और बगुलों की मौत की वजह पता नहीं चल सकी है। सभी के सैंपलों की जांच भोपाल की राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला में की जा रही है। यहां 293 सैंपल भेजे गए हैं। शुक्रवार को किसी भी सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई। गौरतलब है कि भोपाल की बैरसिया तहसील के ललरिया में शुक्रवार को कौवा मृत पाया गया है। यह जिला में कौवे की मौत का पहला मामला है।
पशु पालन विभाग के संचालक आरके रोकड़े ने बताया कि इंदौर और नीमच जिले में बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र के आसपास कुक्कुट बाजार आदि को अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया है। इंदौर के चिकन मार्केट में लगभग 200 मुर्गियों और 700 अंडों और नीमच जिले के चिकन मार्केट की दुकानों में लगभग 450 मुर्गियों का निस्तारण संक्रमण की रोकथाम के लिए किया गया है। अफवाहों पर ध्यान न देते हुए भ्रम या भय की स्थिति से बचें। सभी जिलों में रोग नियंत्रण की कार्रवाई की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment