भागलपुर। वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार और राष्ट्रीय तिलका मांझी सम्मान समारोह के संयोजक लतांत प्रसून ने इस वर्ष के सम्मान की घोषणा की है।
वरिष्ठ पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ.राकेश पाठक(ग्वालियर) को सम्मान की घोषणा करते हुये प्रसून ने कहा है कि ग्वालियर (म०प्र) के विख्यात निर्भीक पत्रकार डॉ राकेश पाठक लोकतंत्र और इंसानियत के सिपाहीfff हैं. इसके अलावा वे संवेदनशील कवि भी हैं। ऐसी हस्ती का चयन तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान के लिए होना हम सभी के लिए सुखद है।
0 comments:
Post a Comment