नई दिल्ली: गूगल ने एक बार फिर से बड़ा एक्शन लेते हुए प्ले स्टोर (Play Store) से 6 खतरनाक ऐप्स को डिलीट कर दिया है। ये ऐप्स हैं, जिनको फोन में डाउनलोड करने से यूजर्स के लिए काफी बड़ा खतरना साबित हो सकता था। इन ऐप्स को अब तक तकरीबन दो लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन अब गूगल ने इन ऐप्स को डिलीट कर दिया है,
जिसके बाद इसे कोई भी डाउनलोड नहीं कर सकता है। वहीं अगर आपने इन ऐप्स को डाउनलोड करा हुआ है तो अभी इन्हें अपने फोन से Uninstall कर दें।
Google इन 6 ऐप्स को किया डिलीट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने जिन छह खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट किया है, उनमें कनवीनियन्ट स्कैनर 2), सेफ्टी ऐपलॉक , इमोजी वॉलपेपर , फिंगरटिप गेमबॉक्स , पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस और सैपरेट डॉक स्कैनर शामिल हैं। ये सभी जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे।
0 comments:
Post a Comment