शुक्रवार को दोपहर रेवाबाग के नजदीक स्थित हारून कॉलोनी में खुले 70 फीट गहरे कुएं में पतंग उड़ाते समय एक बच्चा गिर गया था। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पूरा कुआं खाली किया गया। आज सुबह करीब 8:45 बजे रेस्क्यू टीम ने बच्चे की लाश बरामद की।
नाहर दरवाजा थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाजिम पिता गफ्फार उम्र 6 वर्ष कल दोपहर 1 बजे कुएं में गिर गया था जिसके बाद रात भर हुआ खाली किया गया और बच्चे की लाश कुएं में स्थित मोटर के नीचे बरामद हुई।
*क्षेत्र में इस प्रकार की तीन खुले कुएं*
क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक इस क्षेत्र में 3 खुले कुएं मौजूद हैं जिनमें दुर्घटना की संभावनाएं हैं। पुराने समय में शहर में वाटर सप्लाई के लिए यह कुए काम आते थे लेकिन अब इन्हें ढका जाना आवश्यक है।
0 comments:
Post a Comment