केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के असर से बैंक कर्जदारों को राहत देने के लिए EMI में छूट यानी Moratorium का ऐलान किया था। जैसे-जैसे अगस्त का महीना शुरू हो रहा है, यह सवाल उठ रहा है कि मोरेटोरियम की अवधि आगे बढ़ेगी या नहीं।
Moratorium पर इस महीने के आखिरी में सरकार या RBI की ओर से फैसला आ सकता है। इस बीच, बैकों का रुख भी सामने आने लगा है। HDFC के बाद अब PNB ने सरकार से गुजारिश की है कि वह Moratorium न बढ़ाए। RBI ने बैंकों के कॉरपोरेट और खुदरा लोन से जुड़े सभी तरह के सावधि कर्ज की अदायगी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। हालांकि Moratorium को लेकर कहा जा रहा है कि इसे आगे बढ़ाने की बात राजनीतिक स्तर पर बात हो रही है।
0 comments:
Post a Comment