अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जो ताम्र पट्टिकाओं का दान मांगा गया था, अब उस रोक लगा दी गई है। अब ट्रस्ट ने ये फैसला किया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए शिलाओं को जोड़ने में उपयोग आने वाला तांबा सरकार की स्टैंडर्ड कंपनी से खरीदा जाएगा। हाल ही में बदले हुए इस फैसले की जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। वह रामकचहरी मंदिर स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
बीते 20 अगस्त को दिल्ली में राम मंदिर निर्माण समिति
के बैठक के बाद चंपत राय ने कहा था कि शिलाओं को आपस में जोड़ने के लिए ताम्रपत्र
एवं तांबे की ही छड़ दान में ली जाएगी और मंदिर निर्माण से लोगों का भावनात्मक
जुड़ाव सुनिश्चित कराने के लिए ताम्रपत्रों पर दानदाताओं का नाम-पता भी उत्कीर्ण
कराने की भी योजना थी, लेकिन
सात दिन बाद ही ट्रस्ट ने साफ कर दिया कि तांबा सरकारी कंपनी से खरीदा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment