इस साल ब्याज दरों में लगातार गिरावट हो रही है। कोरोना वायरस महामारी ने स्थिति को और विकट बना दिया है। सेविंग्स बैंक अकाउंट, बचत योजनाओं और फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ब्याज से निराशा का माहौल है। ऐसे में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) में FD पर अच्छा ब्याज मिल रहा है। इस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी की Shriram City FD scheme पर ग्राहकों को 5 साल से अधिक की समयावधि के लिए 8 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
8.40
प्रतिशत ब्याज:
निवेशकों को इस कंपनी में निवेश करने पर अच्छा
प्रतिसाद मिल रहा है। 60
साल से कम उम्र के लोगों को नॉन क्युमुलेटिव ऑप्शन पर 8.4 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज मिल
रहा है। सीनियर सिटिजंस को 0.4
प्रतिशत ज्यादा दर यानी कुल 8.8
प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। 60 साल
से कम आयु के निवेशकों को FD के
क्युमुलेटिव ऑप्शन पर 8.09 प्रतिशत
की दर से ब्याज मिल रहा है। इस कैटेगरी में सीनियर सिटिजंस को 8.49 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।
0 comments:
Post a Comment