पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले कोरोना वायरस
का अब इलाज मिलता नजर आ रहा है। भारत में दो वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। ये
ट्रायल बंदर और खरगोश पर सफल रहा है और अब इसका इंसानी परीक्षण भी शुरू हो चुका
है। वहीं दुनिया भर में 100 से अधिक संभावित टीकों का विकास और
परीक्षण किया जा रहा है। इंसानी परीक्षणों में 19 में से सिर्फ
दो विदेशी कंपनियां ही वैक्सीन तैयार करने के फाइनल स्टेज में हैं।
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19
वैक्सीन का पहला इंसानी परीक्षण सफल हो गया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के
वैज्ञानिक वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 (AZD1222) की सफलता के
लेकर आश्वस्त हैं। उनका मानना है कि सितंबर 2020 तक वैक्सीन
बाजार में होगा। वैक्सीन का उत्पादन एस्ट्राजेनेका करेगी, जिसमें भारतीय
कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी शामिल है। दूसरी वैक्सी चीन के सिनोफार्मा
में तैयार हो रही है।
0 comments:
Post a Comment