कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बीच देश में एक बार
फिर लॉकडाउन की आहट सुनाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय औ सरकारें भले ही कहें कि
अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन मिनी लॉकडाउन लगते रहेंगे। इसी
तरह वीकेंड पर भी लोग अभी घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,
मध्यप्रदेश,
कर्नाटक,
गुजरात,
पश्चिम
बंगाल, गोवा समेत की राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। आशंका जताई जा रही
है कि यदि हालात काबू नहीं हुए तो अमेरिका व अन्य देशों में फिर से Relocking
करना
पड़ सकती है।
0 comments:
Post a Comment