....

राफेल जेट की UAE में हुई एयर-टू-एयर Refuelling


नई दिल्ली: Rafale Jet भारतीय वायुसेना की ताकत में 'बड़ा इजाफा' होने वाला है. लड़ाकू विमान राफेल (Rafale jets) जल्‍द ही इंडियन एयरफोर्स की मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे.


फ्रांस से भारत को मिलने वाले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भर दी है और ये विमान कल यानी बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन पहुंचेंगे. भारत की ओर से आते हुए इन फाइनल प्‍लेंस मेें संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के Al Dhafra air base में फ्रांसीसी वायुसेना के रीफ्यूलिंग टैंकर से ईंधन भरा गया. एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग के तहत हवा में ही विमानों में ही ईंधन भरा गया. एयरराफेल विमानों को अगले माह से औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किए जाने की संभावना है.

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment