....

आनंदीबेन पटेल ने ली मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को बुधवार को राजभवन में मप्र के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें राज्यपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल लालजी टंडन की अस्वस्थता के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंदी बेन को मप्र का राज्यपाल नियुक्त किया है। वे अब उप्र के साथ मप्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।

शपथ समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश के मंत्री जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी सहित सीमित संख्या में वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। शपथ विधि कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने किया। शपथ के बाद राज्यपाल को सुरक्षा बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment