Actress Rekha का
बंगला अब कोरोना वायरस
के संक्रमण से बाहर हो
गया है। मुंबई महानगर
पालिका ने मंगलवार को
रेखा के बंगलों के
बाहर लगे कंटोनेमंट जोन
के पोस्टर हटा लिए, जिस दिन
महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव
पाए जाने की सूचना
आई थी, उसी दिन
मुंबई महानगर पालिका ने रेखा का
बंगला भी सील कर
दिया था। Actress Rekha के बंगले का
एक सुरक्षागार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
अच्छी बात यह है
कि अब बीएमसी ने
बंगले को कंटोनमेंट जोन
से बाहर निकाल दिया
है। वहीं, महानायक Amitabh Bachchan का मुंबई के
नानावटी अस्पताल में इलाज जारी
है।
Amitabh Bachchan की सेहत में
लगातार सुधार हो रहा है
और उन्हें जल्द अस्पताल से
छुट्टी मिल जाएगी। 12 जुलाई
की रात खबर आई
थी कि महानायक अमिताभ
बच्चन को अस्पताल में
भर्ती करवाया गया है। थोड़ी
देर में ही खुद
अमिताभ ने ट्वीट कर
सूचना दी कि वे
कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
और परिवार के बाकी सदस्यों
की भी जांच की
जा रही है। इसके
चंद मिनट बाद खबर
आई कि अभिषेक बच्चन
को भी कोरोना हुआ
है। दोनों को उसी रात
नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया
गया।
0 comments:
Post a Comment