आयकर
विभाग ने ऐसे लोगों की पहचान की है] जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष
में अपने खातों से बड़ा लेन-देन किया है] लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया या उनके इनकम
टैक्स रिटर्न में खामिया हैं।
ऐसे लोगों के लिए इनकम टैक्स विभाग ई-अभियान शुरू करना
जा रहा है। यह अभियान 20 जुलाई] सोमवार से शुरू होकर 31 जुलाई] 2020 तक चलेगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)
ने यह जानकारी देते हुए बताा कि ई-अभियान योजना के तहत आयकर विभाग चिन्हित लोगों को
ईमेल या एसएमएस भेजेगा] ताकि प्राप्त सूचना के अनुसार
उनके लेनदेन का सत्यापन किया जा सके।
0 comments:
Post a Comment