....

मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं है और आधार कार्ड खो गया है, तो ऐसे प्राप्त करे


आधार कार्ड खो जाए या कहीं रखकर भूल जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने इस स्थिति में भी आधार कार्ड की प्रति हासिल करने की सुविधा दी है। खास बात यह है कि यदि मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी Aadhaar card की कॉपी हासिल की जा सकती है।


UIDAI ने अपने ताजा ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा गया है कि यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप Aadhaar card गुम होने पर आप इसकी कॉपी हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आपने जो नया मोबाइल नंबर दर्ज किया है वो आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा।
How to Get Aadhaar card reprint if don't have registered mobile number:
1)      आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर जाएं।
2)      'Order Aadhaar Reprint' (आधार रीप्रिंट ऑर्डर) ऑप्शन पर क्लिक करें।
3)      अपना Aadhaar Number (UID) या Enrollment ID (EID) दर्ज करें।
4)      स्क्रिन पर दिखाई देने वाला सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और 'My mobile number is not registered' (मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है) पर क्लिक करें।
5)      वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर OTP रिसीव करना चाहते हैं।
6)      मोबाइन नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें। इसके बाद नियम तथा शर्तों वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें और सबमिट बटन दबाएं।
7)      Make Payment (भुगतान करें) पर क्लिक करें और भुगतान करने का तरीका चुनकर भुगतान करें।
8)      पेज आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा जहां आपको सिर्फ 50 का भुगतान करना है। इसमें GST और स्पीड पोस्ट के सभी चार्ज शामिल हैं।
9)      भुगतान का रसीद डाउनलोड करें।
10)   सफल भुगतान के पांच दिन के अंदरआपको स्पीड पोस्ट से आधार की प्रति मिल जाएगी।

आधार कार्ड के लिए नामांकन के समय प्रदान की गई पर्ची में लिखी नामांकन संख्या बता कर कोई व्यक्ति UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड की दूसरी प्रति प्राप्त कर सकता है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment