गुरुग्राम। दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स
कंपनियों में शुमार चीनी कंपनी अलीबाबा और उसके संस्थापक जैक मा को समन जारी किया
गया है। गुरुग्राम की सिविल जज सोनिया श्योकंद की अदालत ने यह समन कंपनी के पूर्व
एसोसिएट डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह परमार की अर्जी के बाद जारी किया है।
वह अलीबाबा के यूसी वेब के एसोसिएट डायरेक्टर
थे। कंपनी ने 30 अक्टूबर 2017 में उनको निकाल
दिया था। परमार ने 20 जुलाई को गुरुग्राम की अदालत में अर्जी दाखिल
की थी। इस पर अदालत ने कंपनी के संस्थापक जैक मा सहित 10 अधिकारियों के
खिलाफ समन जारी करते हुए पेश होने या फिर कंपनी द्वारा 29 जुलाई को वकील
के माध्यम से दस्तावेज दिखाने को कहा है। 30 दिन के भीतर
आरोपितों को अपना जवाब लिखित में देना होगा। परमार ने हर्जाने के रूप में करीब दो
करोड़ रुपए की मांग की है। उनके अधिवक्ता अतुल अहलावत ने बताया कि 20 जुलाई
को अर्जी दाखिल करने के दिन ही अदालत ने सुनवाई की थी।
0 comments:
Post a Comment