....

अब 'किल कोरोना' अभियान चलाएगी सरकार


मध्‍य प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार अब "किल कोरोना" अभियान चलाएगी। इसके तहत 14 हजार महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जांच करेंगे। अभियान में कोविड मित्र स्वैच्छिक रूप से काम करेंगे। अभियान की शुरुआत एक जुलाई को भोपाल से होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक से जिलों और संभागों पर निगाह रखने को कहा है।


मुख्यमंत्री ने बुधवार को कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सरकार का दावा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हो रहा है। देश की आबादी के हिसाब से प्रदेश में छह फीसद रोगी थे, जो अब 1.3 फीसद हैं। इस स्थिति में सुधार को लेकर सरकार ने अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment