....

श्रीलंका या यूएई करेगा एशिया कप की मेजबानी: PCB


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बार फिर साफ किया कि IPL 2020 के आयोजन के लिए Asia Cup को रद्द नहीं किया जाएगा। PCB के सीईओ वसीम खान ने कहा कि Asia Cup का आयोजन इस साल Sri Lanka या UAE में किया जाएगा।


Wasim Khan ने उन खबरों का खंडन किया कि IPL 2020 के आयोजन के लिए इस साल के Asia Cup को रद्द नहीं किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वसीम खान ने कहा, एशिया कप निश्चित रूप से होगा। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से 2 सितंबर को वापस आएगी। इसके बाद हम सितंबर-अक्टूबर में Asia Cup आयोजित कर सकते हैं। श्रीलंका में कोरोना वायरस का असर कम रहा है और इसके चलते वहां इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सकता है। यूएई भी इसकी मेजबानी के लिए तैयार है। वैसे कुछ बातें समय आने पर ही साफ हो पाएंगी। खान ने कहा, यदि टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया गया तो पीसीबी पहले से ही अक्टूबर-नवंबर की विंडो का उपयोग करने के लिए विकल्पों पर विचार कर रहा है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment