लद्दाख सीमा पर भारत और चीन की सेनाओं में
टकराव के बाद तनाव के हालातों का असर अब देश में चीनी उत्पादों के विरोध के रूप
में देखा जा रहा है। इसी क्रम में आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह
मालिक नेस वाडिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चीन की
कंपनियों के प्रायोजकों को धीरे-धीरे खत्म करने की मांग की। किंग्स इलेवन पंजाब
टीम की मालिक फिल्म एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा हैं।
गलवन घाटी में 15 जून को हुए
टकराव में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इस घटना के बाद चीन
के उत्पादों के बहिष्कार की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इस घटना के बीच बीसीसीआई
को चीन की कंपनियों से प्रायोजन की समीक्षा के लिए आईपीएल संचालन परिषद की बैठक
बुलानी पड़ी, हालांकि ये बैठक अब तक नहीं हो पाई है।
0 comments:
Post a Comment