....

राज्य सरकारें छूट का दायरा 31 मई के बाद बढ़ सकता है


कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू किए गए चौथे चरण के लॉकडाउन की अवधि 31 मई को खत्म होने जा रही है। केंद्र ने 25 मार्च को लॉकडाउन घोषित किया था जो अब तक जारी है। हालांकि लॉकडाउन 4.0 में ही केंद्र की ओर से जनता और उद्योग जगत को कई राहत दी गई है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि 31 मई के बाद केंद्र सरकार राज्य सरकारों के ऊपर ही छोड़ सकती है कि उनकी स्टेट में किस तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लागू प्रतिबंधों के साथ ही स्कूल, कॉलेजों को भी फिलहाल शुरू करने पर लगा प्रतिबंध जारी रख सकती है।


लॉकडाउन को लेकर उठाए गए सभी कदमों का रोजाना रिव्यू होगा जब तक सारे प्रतिबंध नहीं हटा लिए जाते हैं। केंद्र सरकार आने वाले दिनों में लॉकडाउन को लेकर अपनी भूमिका को काफी सीमित कर सकती है। इसमें सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए गए निर्देशों का पालन सहित कोविड 19 मैनेजमेंट जैसे फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे निर्देश हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 17 मई को आखिरी बार लॉक़डाउन को लेकर गाइडलाइन जारी की थी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment