....

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे कम भारत की मृत्यु दर 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70756 हो गई है। जिसमें से 22454 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और देश में अभी कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या 46008 है।

देश में अभी तक कोरोना की वजह से 2293 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारा रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है और अभी हमारा रिकवरी रेट 31.7 फीसदी है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। आज मृत्यु दर करीब 3.2 फीसद है, कई राज्यों में यह दर इससे भी कम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक मृत्यु दर लगभग 7-7.5 फीसद है।आज राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-19) के 21 नए मामले सामने आ गए हैं। प्रदेश में अब तक 4056 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 1563 सक्रिय केस हैं और 115 लोगों की मौत हो गई हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। राज्य में अब तक 1,84,853 टेस्ट हो चुके हैं।
बिहार में आज कोरोना के 34 नए मामले आए सामने
बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में आज कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब बढ़कर 801 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में कल 1758 मरीज किए गए डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कल राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की तुलना में डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या ज्यादा रही है। कल उत्तर प्रदेश में 1758 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 1735 कोरोना के सक्रिय मामले सामने आए हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment