Virat Kohli वर्तमान समय में तीनों में से किसी भी
फॉर्मेट की वर्ल्ड इलेवन में जगह बना सकते हैं, लेकिन पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर Brad Hogg को ऐसा नहीं लगता है। Brad Hogg
ने
वर्तमान समय के क्रिकेटरों की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में चार भारतीय खिलाड़ियों को
शामिल किया। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि उन्होंने Virat Kohli को
इस टीम में जगह नहीं दी।
Brad Hogg की इस टीम में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के भी
चार खिलाड़ियों को जगह दी गई। इसके अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और
दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया। Virat Kohli को
न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। ब्रेड हॉग ने कहा,
हर
कोई यह पूछेगा कि Virat Kohli को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया
लेकिन यदि आप उनकी पिछली 15 टेस्ट पारियों को देखोगे तो वे सिर्फ
चार बार 31 से ज्यादा रन बना पाए हैं। इसी वजह से मैंने
उन्हें अपनी वर्तमान टेस्ट इलेवन में जगह नहीं दी हैं।
0 comments:
Post a Comment