नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने
कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति के चलते कई परीक्षाओं के लिए
आवेदन की तारीखें आगे बढ़ा दी हैं। NTA ने यूजीसी नेट (UGC NET June) के
लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है।
इसके अलावा NTA ने जवाहरलाल
नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE), CSIR- NET और ICAR-
NET के
लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। बता
दें कि ये फैसला लॉकडाउन के लगातार बढ़ने के कारण लिया गया है।
इग्नू पीएचडी 2020, इग्नू ओपन मैट 2020 के
लिए आवेदन की अंतिम तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया और आज इसके आवेदन की
प्रक्रिया समाप्त होगी। वहीं ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस्ट टेस्ट (AIAPGET)
के
लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून है। अन्य कुछ परीक्षाओं की आवेदन
की डेडलाइन बढ़ा दी गई है।
0 comments:
Post a Comment