Salman Khan की फिल्म रेडी में 'छोटे
अमर चौधरी' का किरदार निभाने वाले मोहित बघेल का 27
साल की उम्र निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे। डायरेक्टर राज शांडिल्य ने
पीटीआई को बताया कि शनिवार सुबह उनके गृहनगर उत्तरप्रदेश के मथुरा में निधन हुआ।
उन्होंने कहा, 'वह बहुत जल्दी चला गया। पिछले छह महीने से उसका
दिल्ली के एम्स अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। मैंने 15 मई
को आखिरी बार उससे बात की थी और उस समय वह ठीक था। उसने रिकवर करने शुरू कर दिया
था। वह मथुरा में अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ रहता था। वे बतातें है,
'मुझे
हमारे कॉमन फ्रेंड से यब खबर मिली।'
राज शांडिल्य के मुताबिक वह उनकी डायरेक्टोरिय
डेब्यू फिल्म ड्रिम गर्ल में उसे कास्ट करना चाहते थे लेकिन डेट इश्यूज के कारण
साथ में काम न कर पाए। वह बहुत टैलेंटेड एक्टर था। उसका कॉमिक टाइमिंग कमाल का था।
उसने मेरे साथ उस समय दो फिल्में थी मिलन टॉकीज और बंटी और बबली 2।
इसलिए हम दोनों ड्रीम गर्ल में साथ काम नहीं कर पाए।
राज शांडिल्य ने ट्वीट भी किया, 'मोहित
मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी
इंडस्ट्री रुक गई है...जल्दी ठीक होकर आजा उसके बाद काम शुरू करेंगे। तू बहुत
अच्छी एक्टिंग करता है इसलिए अगली फिल्म के सेट पर तेरा इंतजार करूंगा और तुझे आना
ही पड़ेगा।'
0 comments:
Post a Comment