....

100 से अधिक मरीज इंदौर में कोरोना को हराकर घर लौटे


शहर में गुरुवार को एक बार फिर खुशियों का कारवां आगे बढ़ा। कोरोना महामारी को पराजित कर आज सौ से अधिक मरीज़ एक साथ डिस्चार्ज किए गए। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में मरीज़ों के स्वस्थ होने का सिलसिला तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज दोपहर बाद अरविंदो और अन्य हास्पिटल से सौ से अधिक मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।


इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 19 मरीज हुए थे डिस्चार्ज
शहर में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। अरबिंदो अस्पताल से बुधवार को भी 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें एक साल का बच्चा भी मां के साथ डिस्चार्ज हुआ। इसके अलावा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 10 मरीज भी डिस्चार्ज किए गए थे।
उल्‍लेखनीय है कि इंदौर में बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 8 फीसद तक पहुंच गई। 891 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 78 नए पॉजिटिव मिले। इनको मिलाकर 3260 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इनमें से 1583 मरीजों का इलाज शहर के रेड श्रेणी के अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 3 मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इनको मिलाकर मरने वालों की संख्या 122 हो चुकी है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment