सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट का दौर
जारी है। लॉकडाउन के चलते देश में यह हालात बने हैं। इस सप्ताह का अंत आते-आते
वायदा बाजार में सोने व चांदी के भाव बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।
एमसीएक्स एक्सचेंज गुरुवार को आगामी 5
जून, 2020 के लिए सोने का वायदा दाम 1.35 फीसदी अथवा 613
रुपये की गिरावट के साथ 44 हज़ार 933 रुपये प्रति 10
ग्राम पर क्लोज हुआ। आज शुक्रवार को मई दिवस के कारण एमसीएक्स पर ट्रेडिंग बंद
थी। सोने के अलावा चांदी के भी वायदा दामों में बड़ी कटौती आई है और इसी के साथ
इसका बाजार बंद हुआ है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आगामी 3 जुलाई,
2020 के
लिए चांदी के वायदा दाम 2.22 फीसदी अथवा 942 रुपये की भारी
गिरावट के साथ 41 हज़ार 420 रुपये प्रति
किलोग्राम पर क्लोज हुए। इसके अलावा आगामी 5 मई,
2020 के
लिए चांदी की वायदा कीमतें गुरुवार को को 1.90 फीसद या 795
रुपये की गिरावट के साथ 40,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार सुबह
सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार,
शुक्रवार
सुबह सोने की वैश्विक हाजिर कीमत 0.09 फीसद या 1.55 डॉलर की बढ़त के
साथ 1,688.05 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं,
वैश्विक
स्तर पर चांदी का हाजिर भाव शुक्रवार सुबह 0.05 फीसद या 0.01
डॉलर
की बढ़त के साथ 14.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर सोने
का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार सुबह 0.01 फीसद या 0.20
डॉलर
की बढ़त के साथ 1694.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके
अलावा चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर शुक्रवार सुबह 0.88 फीसद
या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 15.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
0 comments:
Post a Comment