....

9वीं, 11वीं में फेल हुए स्‍टूडेंट्स को CBSE देगा एक और मौका


कोरोना संकट के चलते CBSE ने आज एक और अहम फैसला लिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कोरोना संकट के मद्देनजर 9वीं और 11वीं कक्षा में फेल हुए छात्रों को परीक्षाएं पास करने का एक और मौका देगा।


बोर्ड के संयोजक संयम भारद्वाज ने बताया कि स्कूल 9वीं और 11वीं कक्षा के फेल छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं। यह मौका कोरोना के कारण पैदा हुई परिस्थितियों की वजह से सिर्फ इसी साल के लिए होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि जो छात्र 9 और 11 वीं कक्षा में असफल रहे हैं, उन्हें COVDI-19 संकट के मद्देनजर स्कूल-आधारित एग्‍जाम में उपस्थित होने का एक और अवसर दिया जाएगा। कक्षा 9, 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा आयोजित हो सकती है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment