....

मैं पूरी तरह स्वस्थ, अफवाह फैलाने वाले हिरासत में - अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बीते दिनों से चल रही अफवाहों का जवाब दे दिया। अमित शाह ने ट्वीट किया, 'पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढंत अफवाहें फैलाईं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।


देश इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।'
अमित शाह ने आगे लिखा, 'परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिन में काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।'
'हिंदू मान्यताओं के अनुसार मेरा मानना है कि इस तरह की अफवाहें स्वास्थ्य को और मजबूत करती हैं। इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे अपना काम करने दें और खुद भी अपना काम करें।' 'मेरे शुभ चिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालाचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं, उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है। आपका भी धन्यवाद।'
इस बीच, अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजय तोमर ने बताया कि अमित शाह की तस्वीर के साथ उनके नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट के 'स्क्रीनशॉट' में दावा किया गया था कि गृहमंत्री एक संगीन बीमारी से पीड़ित हैं। यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment