नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के
मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता करेंगे। माना जा रहा
है कि यह वार्ता पूरे देश में जारी लॉकडाउन के संबंध में हो सकती है। कोरोना वायरस
पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है जो तीन मई को समाप्त होगा।
प्रधानमंत्री इस वार्ता में सभी मुख्यमंत्रियों
से उनके यहां कोरोना वायरस के प्रसार की वस्तुस्थिति जानेंगे। यह वार्ता यह जानने
में भी अहम होगी कि क्या लॉकडाउन की अवधि और आगे बढ़ाई जाएगी। जनता के मन में इसे
लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित
मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार
कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24
घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49
लोगों की मौत हुई है।
0 comments:
Post a Comment