उज्जैन ! जिले में कोरोना
पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 123 पर पहुंच गया। रविवार रात 13 नए
मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। जिले में अब
तक 20 मौतें हो चुकी हैं। शहर के आरडी गार्डी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठ
रहे सवाल और बढ़ते केस को देखते हुए भोपाल से अधिकारियों का दल सोमवार को उज्जैन
पहुंचा। यहां वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया।
दल भोपाल पहुंचकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
रविवार रात आई 13 पॉजिटिव रिपोर्टों में सात बड़नगर की हैं।
बड़नगर के ही दो अन्य मरीज इंदौर में पॉजिटिव पाए गए। यानी यहां एक ही दिन में
संक्रमण के नौ नए केस आए। इनमें से आठ एक ही परिवार के हैं। इस परिवार के 12
लोग अब संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से चार की मौत हो चुकी है। शेष
आठ का इलाज जारी है। इधर, नई रिपोर्टों में छह केस उज्जैन शहर के
कंटेनमेंट इलाकों के हैं। स्वास्थ्य अमले के अनुसार ये संक्रमित पहले से ही
क्वारंटाइन में थे।
0 comments:
Post a Comment