....

डकवर्थ लुईस मेथड के कारण सुर्खियों में रहे टोनी लुईस का निधन


लंदन ! सीमित ओवरों की क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों के लिए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले टोनी लुईस का निधन हो गया है. वह 78 साल के थे. इस विधि को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने 1999 में अपनाया था.


इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘ईसीबी को टोनी लुईस के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख है.बोर्ड ने कहा, ‘टोनी ने अपने साथी गणितिज्ञ फ्रैंक डकवर्थ के साथ मिलकर डकवर्थ लुईस विधि तैयार की थी, जिसे 1997 में पेश किया गया और आईसीसी ने 1999 में आधिकारिक तौर पर इसे अपनाया.
ईसीबी ने कहा, ‘इस विधि को 2014 में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न विधि नाम दिया गया. यह गणितीय फॉर्मूला अब भी दुनियाभर में बारिश से प्रभावित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में उपयोग किया जाता है.
लुईस क्रिकेटर नहीं थे, लेकिन उन्हें क्रिकेट और गणित में अपने योगदान के लिए 2010 में ब्रिटिश साम्राज्य के विशिष्ट सम्मान एमबीई से सम्मानित किया गया था.

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment