....

गेहूं खरीदी 31 मई तक केंद्रों और 30 जून तक सौदा पत्रक से होगी


भोपाल !  प्रदेश में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी उपार्जन केंद्रों पर 31 मई और किसान 30 जून तक निजी खरीदी केंद्र व व्यापारी को सौदा पत्रक के माध्यम से सीधे उपज बेच सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए यह व्यवस्था बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदेगी, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।


मुख्यमंत्री ने खरीदी की समीक्षा में अब तक हुई खरीदी, केंद्रों में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए किए गए उपाय सहित अन्य तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खरीदी में शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए और किसानों को मास्क पहनने की अनिवार्यता के बारे में बताया जाए। किसानों को उन्होंने मोबाइल संदेश भी दिया और कहा कि गेहूं के साथ चना, मसूर और सरसों भी खरीदने का काम किया जा रहा है। खरीदी केंद्रों के अलावा मंडी और सौदा पत्रक के माध्यम से निजी खरीदी केंद्र और व्यापारियों को घर से उपज खरीदने की व्यवस्था भी लागू की गई है। किसान कोरोना के संक्रमण के प्रति सजगता रखते हुए अपनी उपज बेचें। 31 मई तक खरीदी केंद्र खुले रहेंगे और 30 जून तक सौदा पत्रक के माध्यम से फसल बेच सकते हैं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment