उज्जैन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़
रहे हैं। उज्जैन में 3 और खरगोन-देवास में एक-एक मरीज संक्रमित मिला।
उज्जैन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। उज्जैन जिले में मृतकों का आंकड़ा 18 पर
पहुंच गया है। तीन नए मरीज भी मिले हैं।
जिले में अब तक 110 मामले आए हैं।
इनमें से तीन नागदा निवासी संक्रमित रतलाम में मिले थे। 21 से लेकर 26
अप्रैल तक 79 नए केस सामने आए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने
से आरडी गार्डी अस्पताल में व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं।
स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत,
पत्नी
की भी हार्ट अटैक से गई जान
53 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) की संदिग्ध
हालात में मौत हो गई। दो दिन पहले उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती किया गया।
रविवार को उनकी मौत के बाद पत्नी को भी हार्ट अटैक आया। थोड़ी देर बाद पत्नी की भी
मौत हो गई। सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसी तरह महाकाल रोड निवासी एक 53
वर्षीय व्यक्ति की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। जांच के लिए नमूना लिया गया।
0 comments:
Post a Comment