भोपाल । देश में महामारी के मरीजों की संख्या
हर रोज बढ़ती जा रही है. वहीं, देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश
के आंकड़े भी चिंताजनक हैं.
मध्य प्रदेश में पॉजिटिव केसों की संख्या 480 का
आंकड़ा पार कर चुकी है. आलम ये है कि देश भर में एमपी अब महामारी संक्रमण के मामले
में छठे स्थान पर आ चुका है.
इन आंकड़ों को देखने के बाद मन में एक सवाल
उठना लाजिमी है कि आखिर कहां चूक रह गई. एमपी में जिस समय महामारी पैर पसार रहा था,
उस
समय कांग्रेस सरकार खुद को बचाने में और बीजेपी खुद को सत्ता में लाने में जुटी
हुई थी. एमपी का बिग पॉलिटिकल ड्रामा उस समय लंबा चला जब मध्यप्रदेश में कोरोना से
बचाव की तैयारियों को शुरू करने का वक्त था, तब हाल ये था कि
तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट प्रदेश को छोड़ सिंधिया समर्थक बन
बेंगलुरु में डेरा डाले बैठे थे.
0 comments:
Post a Comment