भोपाल ! मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश की शासकीय एवं
अशासकीय शालाओं में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत् 52
लाख विद्यार्थियों के खातों में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की 430
करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि
अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण जय कियावत तथा अपर संचालक लोक शिक्षण डॉ. कामना
आचार्य भी उपस्थित थीं।
0 comments:
Post a Comment