मध्य प्रदेश
में कमलनाथ सरकार के इस्तीफे के बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदल रहा
है. सवाल यही है कि बीजेपी सरकार बनाएगी तो मुख्यमंत्री कौन होगा. दावेदार तो कई
हैं, इनमें केंद्रीय
मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का एक मज़बूत नाम भी है. तोमर अभी कह रहे हैं कि मैं
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं.
नरेन्द्र सिंह तोमर का कहना है,पार्टी जिसे चाहेगी वो मुख्यमंत्री
होगा.मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नही हूं.मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपनी
खामियों और गुटबाज़ी की वजह से गिरी.जो भी राजनैतिक घटनाक्रम मध्यप्रदेश में हुआ
उसकी ज़िम्मेदार कांग्रेस है. जब विधानसभा का चुनाव हुआ था तो बीजेपी को वोट
ज़्यादा मिले थे लोकिन सीटों के गणित में 3-4 सीटों कांग्रेस को ज़्यादा मिलीं
थीं. अगर बीजेपी को जोड़ तोड़ की राजनीति करनी होती तो हम उस समय ही सरकार बनाने
में सफल हो जाते.
0 comments:
Post a Comment