....

सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से आप लोगों से हूं दूर - सिंधिया

भोपाल ! मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आजकल सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं. सिंधिया ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस वीडियो में सिंधिया ने अपने समर्थकों और आम जनता से कहा है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं, इसलिए लोगों से दूर हैं.


दिग्गज राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टि्वटर पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कहा है, 'कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत हूं. लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नहीं आ पा रहा हूं.'
सिंधिया ने अपने ट्वीट के जरिए जनता से भी कोरोना वायरस से बचाव करने और लॉकडाउन के नियम मानने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी को उनकी जरूरत है, तो उसके लिए वह हमेशा तैयार हैं. सिंधिया ने अपने दूसरे ट्वीट में लोगों से कहा है, 'यदि किसी को कहीं कोई परेशानी हो तो हमारे कार्यकर्ता और मैं स्वयं उसको दूर करने के लिए हर समय तत्पर हूं.'
Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment