मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बुधवार को
मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के कलेक्टर कमिश्नर और पुलिस,
प्रशासन
तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा है कि वे
कोरोना को लेकर कोई कोताही न बरतें।
उनके तीखे तेवर से अधिकारियों की सांसें अटक गर्इं थीं। उन्होंने
विंध्य क्षेत्र के कलेक्टर को जमकर डांट पिलाई। कुछ कलेक्टरों ने उनको यह बताने का
प्रयास किया कि वे क्या कर रहे हैं तो उन्होंने साफ कहा कि कलेक्टर अपना ज्ञान
अपने पास रखें, आप टू द पाइंट बताएं कि कोरोना से बचाव के लिए
क्या कर रहे हैं और कितना जमीन पर उतर रहा है। सोशल डिस्टेंस को गंभीरता से लेते
हुए उसे मेंटेन कराएं। भोपाल जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे काम से सीएस संतुष्ट
नहीं दिखे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो दिशा निर्देश डब्ल्यूएचओ से आए हैं उसे
लेकर कोई भी कलेक्टर, कमिश्नर लचीला रवैया नहीं रखेगा।
0 comments:
Post a Comment