नई दिल्ली ! बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जमीन
दस्तावेज मामले में बड़ी राहत मिली है. ग्वालियर EOW (आर्थिक अपराध
शाखा) को जांच में कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. इसके चलते 1केस क्लोज़ कर
दिया गया है. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के चौबीस
घंटे के अंदर ही सिंधिया को जमीन से जुड़े दस्तावेज हेराफेरी मामले में बड़ी राहत
मिली है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के के खिलाफ EOW ने
जांच शुरू कर दी थी. यह मामला जमीन की खरीद फरोख्त का था, जिसमें
ज्योतिरादित्य पर 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया था.
बता दें कि ग्वालियर के वकील सुरेंद्र श्रीवास्तव ने एक आवेदन लगाकर कार्रवाई की
मांग की थी. इसी शिकायती आवेदन पर EOW ने जांच शुरू कर दी. जिसमें कोई सबूत न
मिलने की वजह से केस को बंद कर दिया गया है. बता दें कि सिंधिया कुछ दिनों पहले ही
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद शिवराज
सिंह चौहान ने 23 मार्च को रात नौ बजे मध्य प्रदेश के सीएम के
तौर पर शपथ ली थी.
0 comments:
Post a Comment