....

जन-सहयोग कोरोना से निपटने में आवश्यक - मुख्यमंत्री चौहान


भोपाल ! मुख्यमंत्री ने जन-प्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने में अपनी पूरी क्षमता लगायें। आज विधानसभा परिसर में जन-प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा 36 शहरों में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है।


प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाये जायें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील से मिले जन-समर्थन की सराहना करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना रोग की रोकथाम का एक मात्र उपाय, इसकी कड़ी को तोड़ना है। जन प्रतिनिधि विश्वास दिलायें कि यद्यपि संकट है लेकिन जन-सहयोग से इस विश्वव्यापी संकट से निपटने में शासन पूरी तरह सक्षम है। प्रशासन के लॉकडाउन आदेश का पूरी तरह पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। जन सुविधा के लिये सभी आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment