....

मप्र कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए दिग्विजय-सिंधिया खेमा आमने-सामने, अजय सिंह भी दौड़ में शामिल

भोपाल : मध्‍यप्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का खेमा खुलकर आमने-सामने आ गया है।
प्रदेश की मंत्री इमरती देवी सहित कुछ नेता चाहते हैं कि सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दी जाए वहीं मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बाला बच्‍चन या अपने समर्थक को इस पद पर देखना चाहते हैं।
वर्तमान में सरकार में मंत्री बाला बच्‍चन पार्टी का आदिवासी चेहरा हैं। इसे देखते हुए सिंधिया खेमे में भी मंत्री उमंग सिंघार का नाम आगे बढ़ा दिया है। जब नामों पर विवाद की स्थिति बनी तो दिग्विजय खेमे ने अचानक अर्जुनसिंह के बेटे और पूर्व विधायक अजय सिंह का नाम आगे बढ़ा दिया है।
ताजा घटनाक्रम के बीच कल जहां दिग्विजय सिंह और मंत्री गोविंद सिंह अजय सिंह के निवास पर पहुंचे थे वहीं आज अजय सिंह के निवास पर एक दर्जन से अधिक विधायक पहुंचे। इसे पार्टी पर दबाव की राजनी‍ति के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसी बीच मंत्री डाॅ गोविंद सिंह ने चंबल-ग्‍वालियर अंचल में अवैध खनन का मुद्दा उठा दिया है। इसके पीछे की राजनीति यह बताई जा रही है कि इन अंचल में अधिकांश अधिकारी सिंधिया समर्थक हैं।
वहीं पिछले हफ्ते दस दिन से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर इस बीच पहली बार मुंह खोलते हुए सिंधिया ने पहले ही साफ किया कि वे न तो भाजपा में जा रहे हैं और न ही भाजपा के किसी भी नेता के संपर्क में हैं। सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कल जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना के अध्यक्ष राकेश मावई ने एलान किया है कि अगर सिंधिया अध्यक्ष नहीं बने तो मुरैना की कार्यकारिणी सहित वे खुद भी इस्तीफा दे देंगे। यह मांग मावई ने सीधे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की है।
कांग्रेस के मध्‍यप्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि जल्‍दी ही मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद का फैसला हो जाएगा। सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पर भिंड जिले के ही दो विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने सवाल उठाए हैं। इन लोगों ने अवैध खनन को लेकर गोविंद सिंह को घेरा है। 
विधायक ओ पी एस भदौरिया और रणवीर जाटव ने कहा है कि वरिष्ठ मंत्री होने के नाते गोविंद सिंह को इसकी जानकारी होना थी। सार्वजनिक मंच पर मंत्री को ये मुद्दा नहीं उठाना था। उनका सवाल था कि यह मुद्दा कैबिनेट में क्यों नहीं उठाया गया। गोविंद सिंह के क्षेत्र लहार में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही केवल कुछ विशेष क्षेत्रों में क्यों हो रही है कार्रवाई।
प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी के अनुसार लहार और दतिया में सबसे ज्यादा अवैध उत्खनन । अवैध उत्खनन को लेकर सबको है जानकारी कौन करा रहा है। गोविंद सिंह पर अवैध उत्खनन से जुड़े होने के आरोप लगाते हुए विधायक रणवीर जाटव और उपवास भदोरिया ने कहा हमारे क्षेत्र में कोई थाना नहीं बिका। मंत्री जी बताएं कौन पुलिस वाला ले रहा अवैध वसूली।
कांग्रेस विधायकों के आरोपो पर डॉ गोविंद सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस के गुट विशेष के लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। ये गुट दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी करता रहा है साजिशें। इसकी कमलनाथ न्‍यायिक जांच करवाएं। उन्‍होंने कहा कि वे न्यायिक जांच के लिए सीएम को पत्र लिखेंगे। उनका राजनीतिक करियर बेदाग है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment