....

एम. गोपाल रेड्डी को जनसंपर्क विभाग का अपर मुख्‍य सचिव बनाया

भोपाल : 1985 बैच के आईएएस अफसर एम. गोपाल रेड्डी को जनसंपर्क विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वे मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक भी होंगे। सत्ता में परिवर्तन के बाद से ही रेड्डी को मुख्यधारा में लाने की संभावना जताई जा रही थी।
शिवराज सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर उन्हें राजस्व मंडल ग्वालियर में सदस्य बनाकर भेजा था। इस पदस्थापना को कम महत्व का माना जाता है।
रेड्डी के माध्यम का काम संभालने पर सचिव व आयुक्त जनसंपर्क पी. नरहरि माध्यम के दायित्व से मुक्त हो जाएंगे। रेड्डी, दिग्विजय सिंह सरकार में संचालक जनसम्पर्क का दायित्व संभाल चुके हैं।
इसके अलावा गुरुवार को सरकार ने नवगठित अध्यात्म विभाग में नागेंद्र प्रसाद मिश्रा को सचिव बनाया है। साथ ही उप सचिव आशीष कुमार को संस्कृति, एवं अध्यात्म विभाग के साथ संचालक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं सीईओ तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण बनाया है।
वहीं, उप सचिव सामान्य प्रशासन एवं परिवहन कमल नागर को जिला पंचायत शाजापुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी और वंदना शर्मा को अपर कलेक्टर भोपाल बनाया गया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment