....

RRB Alp Second Stage Exam: स्थगित हुई सेकंड स्टेज की परीक्षा, 24 दिसं.से की जाएगी आयोजित

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन की सेकंड स्टेज की परीक्षा (RRB ALP 2nd Stage Exam) स्थगित कर दी है. पहले सेकंड स्टेड सीबीटी 12 दिसंबर से आयोजित की जानी थी, लेकिन अब परीक्षा 24 दिसंबर से आयोजित की जाएगी.

इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. 

सेकंड स्टेज सीबीटी की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के पास अभी 1 महीने से ज्यादा का समय है. ऐसे में एएलपी, टेक्नीशियन के उम्मीदवार नए अपडेट के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

सेकंड स्टेज सीबीटी (RRB Second Stage CBT) के लिए परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल रेलवे परीक्षा से 10 दिन पहले जारी करेगा. 

परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी 10 दिन पहले यानी 14 दिसंबर को जारी की जा सकती है. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2 नवंबर को एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result) जारी किया था. पहले चरण की इस परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment