....

मप्र : PM मोदी बोले- चार पीढ़ी नामदारों की और 4 साल चायवाले के, हो जाये मुकाबला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार करने के लिए जबलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मध्यप्रदेश में एक तरफ कांग्रेस का 55 साल का कुशासन है और दूसरी ओर 15 साल का भाजपा का सुशासन है।' 

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से पूछा कि आखिर क्या वजह है कि लोग कांग्रेस पार्टी को अस्वीकार कर रहे हैं? कांग्रेस पार्टी ने तो पंचायत से लेकर संसद और प्रत्येक राज्य में शासन किया है। यहां पीएम मोदी ने नारा दिया- न दरबारी, न राजा और न ही महाराज इस बार फिर से शिवराज। 
उन्होंने कहा, 'एक ओर करोड़ों का घोटाला करने वाले कांग्रेस के क्वात्रोची मामा और भोपाल गैस कांड में हजारों लोगों की मौत के गुनहगार एंडरसन मामा हैं वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश का विकास करने वाले और लाडली लक्ष्मी योजना लाने वाले शिवराज मामा है। प्रदेश की जनता भाजपा की शिवराज सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्प है।'

पीएम मोदी ने कहा कि नामदार हर जगह कहते फिरते हैं मेड इन मंदसौर, मेड इन जबलपुर, मेड इन इंदौर। लेकिन उन्हें इतना भी नहीं पता कि आज भारत दुनिया में मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है।
इससे पहले विदिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेताओं के द्वारा माता-पिता पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए अपने नामदार की सह पर अब गाली गलौज पर उतर आयी है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी मां को गाली देने से कुछ फायदा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी आज मेरे पिता जी को जो 30 साल पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गये उनको भी चुनाव में घसीटने लगी है। 

दिग्गी राजा को देखते ही उनके कुशासन की सारी कथा सामने आ जाती है और लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ता है इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 कुशासन को छिपाने के लिए उस समय के नेताओं को पर्दे के पीछे कर दिया है।' 


उन्होंने ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई ऐसा है जो नामदार के खिलाफ बोल सके। वे बिना कोई सबूत दिए सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। हमने विकास किया है और यही हमारा मुद्दा है। पीएम ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, 'चार पीढ़ी नामदारों की और चार साल चायवाले के, आओ हो जाये मुकाबला।' 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment