....

नापाक कोशिश ना करे पाक; हमारे पास दूसरे विकल्प भी तैयार : रावत

नई दिल्ली : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपनी हरकतों से बाज आए, वरना भारतीय सेना के पास सारे विकल्प खुले हुए हैं।
 पाक की हर नापाक कोशिश का भारतीय सेना माकूल जवाब देगी। जनरल रावत ने शनिवार को इन्फ्रैंटी दिवस के अवसर पर इंडिया गेट स्थिति अमर जवान ज्योति पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के चलते जवान के शहीद होने के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। इस मामले पर बिपिन रावत ने कहा, 'पत्थरबाजों के हमले से एक जवान शहीद हो गया और तब भी लोग कहते हैं कि पत्थरबाजों को आतंकियों का सहयोगी (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) न समझा जाए।'
 ​बता दें कि गुरुवार को अनंतनाग जिले में पथराव के दौरान सिर पर चोट लगने से जख्मी जवान का निधन हो गया। आर्मी चीफ ने कहा कि पत्थरबाजों के हमले में शहीद हुआ जवान सड़क बना रही बॉर्डर रोड टीम की रक्षा कर रहा था। 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सिपाही राजेंद्र सिंह त्वरित प्रतिक्रिया टीम का हिस्सा थे, जो सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) के दस्ते को गुरुवार को सुरक्षा मुहैया करा रही थी
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए बिपिन रावत ने कहा, 'पाकिस्तान को यह अच्छी तरह पता है कि वह कभी अपने इरादों में सफल नहीं हो सकता इसलिए वह वह जम्मू और कश्मीर में आतंक के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटा है।
वे कश्मीर में विकास को अवरूद्ध करना चाहते हैं, लेकिन भारतीय सेना हर चीज का मुकाबला करने में समर्थ है। हम पूरी तरह से विभिन्न विकल्पों के लिए भी तैयार हैं, इसलिए ये अच्छा रहेगा कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाए।'
 पत्थरबाजी की घटनाओं पर बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि यह आतंकियों जैसी हरकत है इससे पत्थरबाजों का ही नुकसान होता है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment