....

भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुआ PAK हेलिकॉप्टर, सेना ने खदेड़ा

पुंछ  :  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। 
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, रविवार दोपहर करीब सवा 12 बजे पुंछ जिले में पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुस आया। हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी के पास लाइन ऑफ कंट्रोल के पास देखा गया। 
बाद में सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर नागरिक विमान लग रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुसा, एलओसी पर तैनात भारतीय सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी।
यह फायरिंग पायलट को इस बात से सचेत करने के लिए की गई थी कि उसने सीमा का उल्लंघन किया है। फायरिंग के बाद हेलीकॉप्टर वापस अपनी सीमा में चला गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सफेद रंग के हेलीकॉप्टर ने गूलपुर क्षेत्र में सीमा पार की और कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर एलओसी के 300 मीटर अंदर घुस आया था। यह अंतरराष्ट्रीय समझौते का खुला उल्लंघन है। 
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग का एक पाकिस्‍तानी हेलिकॉप्‍टर भारतीय सीमा में उड़ रहा है और वह गोलियों की आवाज सुनाई देने के बाद लौट जाता है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment