....

IRCTC : रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस

दिल्ली : भारतीय रेल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरने वाली विशेष पर्यटक रेल चलाने जा रहा है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ट्रेन का नाम श्री रामायण एक्सप्रेस होगा जो 14 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से खुलेगी। 

यह ट्रेन 16 दिनों की यात्रा के दौरान इसका पहला पड़ाव अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर होगा। 

यहां से रवाना होने के बाद यह स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रिंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम या इनके नजदीकी स्टेशनों पर रुकेगी। 

इस ट्रेन में 800 यात्रियों को जगह मिल सकेगी। देश के अंदर ही यात्रा खत्म करनेवाले यात्रियों को 15,120 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से चुकाना होगा।

 लेकिन, जो यात्री श्रीलंका में भी रामायण से जुड़े स्थलों का दर्शन करना चाहेंगे, उन्हें चेन्नै से फ्लाइट पकड़नी होगी। इसके लिए आईआरसीटीसी अलग से चार्ज करेगा। 

गौरतलब है कि यह पांच दिन और छह रात वाले श्रीलंका के उस टूर पैकेज से अलग है जिसके तहत कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो आदि स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति 47,600 रुपये चुकाने होंगे। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment